1 October 2024
10 Muslim Cricketers in India

Top 10 Muslim Cricketers in India Hindi

Top 10 Muslim Cricketers in India: क्रिकेट को भारत में बाकी सभी खेलों में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं, जिसमे हर एक धर्म के लोग होते है साथ ही भारत के क्रिकेट टीम में भी हर धर्म के खिलाड़ी खेलते हैं।

लेकिन क्या जानते है की भारत के 10 मुस्लिम क्रिकेटर कौन हैं, नहीं जानते तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़िए क्युकी इसमें हमने आपके लिए 10 Muslim Cricketers in India की लिस्ट तैयार की हैं।

Top 10 Muslim Cricketers in India 

सही मायने में देखा जाए तो वैसे तो भारत में बहुत सारे Muslim Cricketer’s थे और हैं, लेकिन आज के इस पोस्ट में मैं आपलोगों को उन्ही 10 मुस्लिम क्रिकेटर के नाम बताऊंगा जिनका परफॉर्मेंस अच्छा हैं और जो टीम के लिए बेहतरीन पाड़ी खेलते हैं।

सबसे पहले हैं;

1. Mohammad Siraj

Mohammad Siraj

मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के एक तेज गेंदबाद हैं जिन्होंने अपने बॉलिंग के दम पर कई बार टीम को खराब परिस्थिति से लड़ने में मदद की हैं।

मोहम्मद सिराज एक भारतीय मुस्लिम क्रिकेटर हैं।

दूसरे स्थान पर हैं;

2. Mohammad Shami

Mohammad Shami

मोहम्मद शमी भी एक भारतीय मुस्लिम क्रिकेटर ( बॉलर ) हैं, जिन्होंने अपने जीवन में काफ़ी संघर्ष किया हैं तब जाके उन्हें यह मुकाम हासिल हुई हैं।

शमी अभी एक समय में भारतीय क्रिकेट टीम के टॉप गेंदबाज ( Best Bowler of Indian Cricket Team ) की लिस्ट में शामिल हैं।

तीसरे स्थान पर हैं;

3. Avesh Khan

Avesh Khan

आवेश खान भी एक भारतीय खिलाड़ी ( बॉलर ) हैं जो मुस्लिम समाज से ताल्लुख रखते हैं, ये एक काफी अच्छे और युवा खिलाड़ी हैं जिनको अभी अपने कैरियर और लाइफ में बहुत कुछ करना हैं।

Avesh Khan ने भी अपनी टीम के लिए बहुत बार अच्छा प्रदर्शन किया हैं।

चौथे स्थान पर हैं;

4. Zaheer Khan

Zaheer Khan

जाहिर ख़ान भारतीय टीम के काफ़ी जाने माने खिलाड़ी और लेफ्ट आर्म बॉलर रह चुके हैं, Zaheer Khan ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2000 से 2014 तक क्रिकेट खेला और अपना बेहतरीन परफॉर्मेंस के दम पर कई बार टीम को जीत दिलाई।

ये भी एक मुस्लिम समाज से ताल्लुख रखते हैं और एक भारतीय मुस्लिम क्रिकेटर हैं।

पांचवे स्थान पर हैं;

5. Yusuf Pathan

Yusuf Pathan

Yusuf Pathan एक भारतीय फॉर्मर क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर की सुरुवात 2001 में एक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किया था।

यूसुफ पठान अपने क्रिकेट करियर में भारतीय टीम के एक बेहतरीन ऑलराउंडर और बैट्समैन थे, साथ ही काफी अनुभवी खिलाड़ी भी हैं।

छठे नंबर पर हैं;

6. Khaleel Ahmed

Khaleel Ahmed

खलील अहमद भारतीय टीम के एक राइट आर्म बॉलर हैं और मुस्लिम समाज से आते हैं, khaleel Ahmed के करियर को 2016 में रफ्तार मिला जब उनका सिलेक्शन Indian under-19 World Cup Team में हुआ।

तब से अब तक वो भारतीय टीम के लिए खेल रहें हैं और अपने बेहतरीन दे रहे हैं।

सातवें स्थान पर हैं;

7. Mohammad Azharuddin

Mohammad Azharuddin

मोहम्मद अजहरुद्दीन भारतीय क्रिकेट टीम के एक रिटायर्ड मुस्लिम क्रिकेटर हैं जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में टीम इंडिया को बहुत ऊपर तक ले गए और Indian Cricket Team के कप्तान भी बने।

Mohammad Azharuddin टीम इंडिया के एक अच्छे बैटर और कप्तान रह चुके हैं, अभी मोहम्मद अजहरुद्दीन एक पॉलिटीशियन हैं।

आठवें स्थान पर हैं;

8. Mohammad Kaif

Mohammad Kaif

मोहम्मद कैफ भारतीय टीम के एक फॉर्मर खिलाड़ी हैं और मुस्लिम समाज से आते हैं, Mohammad Kaif अपने करियर में भारतीय टीम के लिए अच्छी बैटिंग करी हैं और टीम के प्लेयर्स को भी काफ़ी प्रभावित किया हैं।

नवें स्थान पर हैं;

9. Mansoor Ali Khan Pataudi

Mansoor Ali Khan Pataudi

मंसूर अली खान पटौदी भारतीय टीम के फॉर्मर खिलाड़ी और कप्तान रह चुके हैं, Mansoor Ali Khan को उनके यंग ऐज में ही भारतीय टीम का कप्तान बना दिया गया था , जिसके बाद उन्होंने टीम को काफ़ी अच्छे से नेतृत्व किया।

बॉलीवुड के मुशहुर एक्टर Saif Ali Khan इन्ही ( Mansoor Ali Khan Pataudi ) के बेटे हैं, और वो भी मुस्लिम अभिनेता हैं।

दशवे नंबर पर हैं;

10. Wasim Jaffer

Wasim Jaffer

वसीम जाफर भारतीय क्रिकेट टीम के एक रिटायर्ड बैट्समैन हैं जो अपने खेलने के दिनों में टीम के ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेला करते थे।

Wasim Jaffer को भारतीय डोमेस्टिक क्रिकेट का लीजेंड ( Legend of Indian Domestic Cricket ) भी कहा जाता हैं।

ये थे उन 10 मुस्लिम खिलाड़ियों के नाम जो भारत से आते से और भारतीय टीम के खेलते हैं और खेल चुके हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये था हमारा आज का एक बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट जिसमे हमने आपको बताया की भारत के 10 मुस्लिम क्रिकेटर कौन कौन से हैं।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया और इससे कुछ भी नया जानने को मिला तो इसे अपने दोस्तों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी शेयर जरूर करें।

ऐसी ही और जानकी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग (Madlytek.com) के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *