21 December 2024
cricket mein kitne khiladi hote hain

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं? | Players in Cricket Match

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं? एक बहुत ही आसान सा सवाल हैं जिसके बारे में हर एक व्यक्ति को पता होना चाहिए, क्युकी यह एक जेनरल नॉलेज का सवाल हैं जो बहुत बार परीक्षाओं में भी पूछ लिया जाता हैं।

इसलिए आइए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानते हैं की क्रिकेट में एक टीम में कितने खिलाड़ी होते हैं?, और साथ ही क्रिकेट मैच में मैदान में कितने खिलाड़ी होते हैं

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं?

आपको एक बात जरूर पता होंगी की क्रिकेट के कई सारे फॉर्मेट्स हैं जैसे की T20, ODI, Test या फिर IPL, सभी में क्रिकेट में 11 खिलाड़ी ही होते हैं, जी एक टीम से खेलते हैं।

दोनों टीम्स को मिलाकर कुल 30 खिलाड़ी होते हैं, जिसमे से 11-11 खेलने के लिए होते हैं और 4-4 खिलाड़ी एक्स्ट्रा में होते हैं इमरजेंसी के लिए।

क्रिकेट में कुल 11 खिलाड़ी होते हैं जिसमें से आमतौर पर 1 विकेटकीपर, 3 बॉलर, 2 ऑलराउंडर और 5 बैटर होते हैं, साथ ही इन्ही में से कोई दो खिलाड़ी टीम के कप्तान और उप-कप्तान होते हैं।

क्रिकेट मैच में मैदान में कितने खिलाड़ी होते हैं?

Cricket Ko Hindi Me Kya Kehte Hai
क्रिकेट में कितने प्लेयर होते हैं | ek cricket team mein kitne sadasya hote hain

किसी भी क्रिकेट मैच के दौरान मैदान पर सिर्फ 13 खिलाड़ी और 2 अंपायर ही होते हैं, जिसमे से 11 बॉलिंग टीम से और 2 खिलाड़ी बैटिंग टीम से, जहां कहीं भी क्रिकेट का मैच हो रहा हो, फील्ड में सिर्फ यही 15 व्यक्ति रह सकते हैं, बाकी सभी प्लेयर्स और स्टाफ ग्राउंड के बाहर रहते हैं।

क्रिकेट एक टीम वर्क का कमाल हैं, जिसमे सारे खिलाड़ी मिलकर अपने टीम और देश के लिए मन लगाकर खेलते हैं, ये थे क्रिकेट से जुड़ी कुछ बेसिक जानकारी, अब जानते हैं क्रिकेट से जुड़े कुछ अजीबो गरीब फैक्ट्स।

Interesting Facts About Cricket

1. सबसे पहले क्रिकेट किस गेंद से खेला गया था ?

Ans. इंटरनेट पर उपलब्ध ट्रस्टेड जानकारी के मुताबिक पूरी दुनिया में क्रिकेट सबसे पहली बार 16वी शताब्दी में उन की गेंद से खेला गया था।

2. क्रिकेट में सबसे लंबा मैच कब खेला गया था ?

Ans. आज तक के इतिहास में क्रिकेट में सबसे लंबा मैच 1939 में इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया था , जो की कुल 10 दिनों तक चला था।

3. भारत में क्रिकेट की शुरुवात कैसे हुई ?

Ans. भारत में क्रिकेट अंग्रेज ( Britishers ) लेकर आए और उन्होंने ही यहां अपना पहला मैच सन् 1721 ईसवी में खेला था।

4. भारत में National Cricket Day कब मनाया जाता हैं?

Ans. पूरे भारत देश में National Cricket Day 23 June को मनाया जाता हैं।

5. दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम कहां हैं?

Ans. पूरी दुनिया में सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम भारत के अहमदाबाद में स्थित हैं जिसका नाम हैं Narendra Modi Stadium ( NMS ), जिसने कुल 1,32,000 लोगों के बैठने की सुविधा हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों ये था हमारा आज का एक छोटा और बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट जिसमे हमने आपको क्रिकेट से जुड़ी कई सारे रोचक जानकारियां प्रदान की हैं, साथ ही ये भी बताया हैं की क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स एवं व्हाट्सएप ग्रुप्स में भी शेयर करें , और ऐसी ही मजेदार जानकारी पाने के लिए Madlytek.com के साथ बने रहें।

Frequently Asked Questions

पूरी दुनिया में सबसे तेज गेंदबाद कौन हैं?

कुछ ट्रस्टेड सोर्सेस के मुताबिक अभी तक के क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंदबाज हैं शोएब अख्तर ( Shoaib Akhtar ), और उसकी हाईएस्ट बॉलिंग स्पीड हैं 161.3 km/h.

रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन किस मैच में बनाए थे ?

अभी तक ये रिकॉर्ड बरकरार हैं, क्युकी रोहित शर्मा एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने एक ही मैच में सबसे ज्यादा रन ( 264 Runs ) बनाए हैं और वो भी 2014 में, ये मैच ईडन गार्डन में श्रीलंका के खिलाफ हो रहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *