13 September 2024
T20 CRICKET में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

T20 Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

T20 CRICKET में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी : दोस्तों भारत में क्रिकेट के बहुत सारे फॉर्मेट हैं और सारे के अपने अपने नियम और रिकॉर्ड हैं, जिसमे T20 Cricket एक ऐसा फॉर्मेट है जो सबसे ज्यादा लोग देखते हैं और फॉलो करते हैं। 

लेकिन अगर आप लोगों से पूछेंगे की T20 Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन कौन से है, तो ज्यादा लोगों का जवाब गलत ही होगा या फिर उन्हें इसका जवाब मालूम ही नहीं होगा।

इसली आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आप लोगों को इसी प्रश्न का सही उत्तर देने वाला हूं कि टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी कौन से हैं और उनके कितने रन हैं, और साथ ही मैच कौन से हैं।

ऐसे सवाल बहुत बार प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पूछ लिया जाता है, इसलिए सामान्य ज्ञान के तौर पर आपको इसे याद कर लेना चाहिए।

तो चलिए बिना किसी देरी के आगे बढ़ते हैं, और जानते हैं कि आखिर वो कौन से क्रिकेटर हैं जिन्होंने टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और अपना नाम T20 Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल कर लिया है।

T20 CRICKET में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी

सबसे पहला हैं;

Chris Gayle ( 14,562 Runs )

Chris Gayle
NameTotal RunsTotal InningsTeam
Chris Gayle14,562 Runs301West indies
Chris Gayle Total Runs in T20

Chris Gayle वेस्टेंडीज टीम के खिलाड़ी हैं और यही वो खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक T20 Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और T20 CRICKET में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

क्रिस गेल ने अभी तक अपने T20 Career में कुल 14,562 Runs बनाए हैं और वो भी सिर्फ 301 मैच में, जिसका कुल औसत लगभग 48 का बनता हैं।

दूसरे स्थान पर हैं;

Shoaib Malik ( 12,993 Runs )

Shoaib Malik
NameTotal RunsTotal InningsTeam
Shoaib Malik12,993 Runs350Pakistan
Shoaib Malik Total Runs in T20

T20 CRICKET में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर है एक पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक, और इन्होंने टोटल 12,993 Runs बनाए हैं और वो भी सिर्फ 350 पाड़ियों में।

शोएब मलिक पाकिस्तान टीम के एक काफी अच्छे और बेहतरीन प्लेयर हैं।

तीसरे स्थान पर हैं;

Kieron Pollard ( 12,430 Runs )

Kieron Pollard
NameTotal RunsTotal InningsTeam
Kieron Pollard12,430 Runs106West indies
Kieron Pollard Total Runs in T20

कीरोन पोलार्ड को लोग सिक्सर किंग के नाम से भी जानते हैं और ये भी एक वेस्टइंडीज टीम के ही खिलाड़ी है, जिन्होंने अभी तक अपने T20 करियर में कुल 12,430 Runs बनाए हैं।

बात करें अगर कीरोन पोलार्ड की कुल पाडियों की तो वो हैं सिर्फ 106 , और इसी से यह अनुमान लगाया जा सकता हैं की आने वाले समय में Kieron Pollard बहुत ही आसानी से शोएब मलिक और क्रिस गेल को पीछे छोड़ देंगे और T20 CRICKET में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले नंबर वन खिलाड़ी बन जायेंगे।

चौथे स्थान पर हैं;

Virat Kohli ( 11,994 Runs )

NameTotal RunsTotal InningsTeam
Virat Kohli 11,994 Runs115INDIA
Virat Kohli Total Runs in T20

विराट कोहली एक भारतीय खिलाड़ी हैं और अपने देश के लिए खेलते हैं, ये T20 CRICKET में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में चौथे स्थान पर हैं, और इन्होंने अपने पूरे T20 करियर में कुल 11,994 runs बनाए हैं।

विराट कोहली ने इतने रन 115 पाड़ियो में बनाए हैं, साथ ही ये एक ऐसे एकमात्र खिलाड़ी हैं जो T20 CRICKET में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हैं, क्युकी इनके अलावा बाकी 9 खिलाड़ी विदेशी ही हैं।

पांचवे स्थान पर हैं;

Alex Hales ( 11,807 Runs )

ALex Hales
NameTotal RunsTotal InningsTeam
Alex Hales11,807 Runs104West indies
Alex Hales Total Runs in T20

एलेक्स हेल्स भी अपने देश इंग्लैंड के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस लिस्ट में शामिल हैं, इन्होंने अभी तक के अपने टी20 कैरियर में कुल 104 पाड़िया खेली हैं जिसमे 11,807 Runs बनाए हैं, जो की एक बेहतरीन औसत हैं।

अगर विराट कोहली ने अगले T20 मैचेज के दौरान अच्छी बैटिंग नही करी तो हो सकता हैं की Alex Hales उनको पीछे छोड़ दें और चौथे स्थान पर आ जाएं।

छठे स्थान पर हैं;

Babar Azam ( 11,711 Runs )

Babar Azam
NameTotal RunsTotal InningsTeam
Babar Azam11,711 Runs104Pakistan
Babar Azam Total Runs in T20

बाबर आजम एक पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं और शोयब मालिक के बाद पाकिस्तान के दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टी 20 में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।

Babar Azam ने कुल 104 T20 Matches खेले हैं जिसमे उसने कुल 11,711 रन बनाए हैं, और इसका औसत देखें तो होता हैं लगभग 59 के करीब।

सातवें स्थान पर हैं;

Martin Guptil ( 11,627 Runs )

Martin Guptil
NameTotal RunsTotal InningsTeam
Martin Guptil11,627 Runs122New Zealand
Martin Guptil Total Runs in T20

Martin Guptill एक विदेशी ( New Zealand ) के खिलाड़ी हैं और T20 CRICKET में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में सातवे नंबर हैं।

इन्होंने अपने अभी तक के करियर में कुल 122 T20 Match खेले हैं, जिसमे 11,627 Runs बनाए हैं जो की एक औसत हैं साथ ही अपने टीम से ये इकलौते खिलाड़ी हैं जो Most Runs in T20 Cricket की लिस्ट में शामिल हैं।

आठवें नंबर पर हैं;

Rohit Sharma ( 11,599 Runs )

Rohit Sharma
NameTotal RunsTotal InningsTeam
Rohit Sharma11,599 Runs148INDIA
Rohit Sharma Total Runs in T20

Ro-Hit Man Sharma कहे जाने वाले भारतीय खिलाड़ी रोहित शर्मा इस Most Runs in T20 Cricket की लिस्ट में आठवें नंबर पर है और T20 CRICKET में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 भारतीय खिलाड़ी की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं।

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं और इन्होंने अभी के अपने T20 Cricket Career में कुल 148 पाड़िया खेली हैं, जिसमे 11,599 Runs बनाए हैं।

रोहित शर्मा का फॉर्म अभी सही चल रहा हैं, इसलिए समय आने पर हो सकता हैं की वो बहुत ही जल्द नंबर वन पर आ जाएं।

नवें स्थान पर हैं;

Jos Buttler ( 11,583 Runs )

Jos Buttler
NameTotal RunsTotal InningsTeam
Jos Buttler11,583 Runs101England
Jos Buttler Total Runs in T20

Jos Buttler एक इंग्लैंडी खिलाड़ी हैं जिन्होंने T20 Cricket में कुल 101 मैच खेले हैं और 11,583 Runs बनाए हैं।

जॉस बटलर अपने टीम के काफ़ी अच्छे बैट्समैन हैं और एक अच्छी पारी खेलते हैं।

दशवें नंबर पर हैं;

Colin Munro ( 10,446 Runs )

Colin Munro
NameTotal RunsTotal InningsTeam
Colin Munro10,446 Runs300New Zealand
Colin Munro Total Runs in T20

कोलिन मुनरो एक काफी अच्छे और सक्सेसफुल क्रिकेटर हैं और हमारे Most Runs in T20 Cricket की लिस्ट में सबसे अंतिम स्थान नंबर 10 पर हैं।

इन्होंने अपने जीवन में अभी तक कुल 300 से ज्यादा पाड़ियां खेली हैं जिसमे कुल 10,446 runs बनाए हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये थे कुछ नाम जो की T20 CRICKET में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में शामिल हैं, इस आर्टिकल में बताई गई इन्फॉर्मेशन जैसे की रन और मैच इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के आधार पर बताया गया हैं।

अगर आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया और इससे कुछ भी नया सीखने और जानने को मिला तो इसे अपने दोस्तों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर जरूर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *