22 December 2024
mera priya khel badminton par nibandh

मेरा प्रिय खेल बैडमिंटन पर निबंध | Essay on badminton in hindi

जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हम सभी लोग अपने जीवन में कोई ना कोई खेल जरूर खेलते हैं क्योंकि खेल के द्वारा आप अपने शरीर को तंदुरुस्त और स्वस्थ रख सकते हैं ऐसे में हर एक व्यक्ति का कोई ना कोई प्रिय खेल जरूरी होगा ऐसे में अगर आपका भी प्रिय खेल बैडमिंटन है और आप उसके ऊपर निबंध लिखना चाहते हैं लेकिन  किस प्रकार आप बैडमिंटन के ऊपर एक बेहतर निबंध लिख सकते हैं उसके बारे में अगर आप नहीं जानते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको मेरा प्रिय खेल बैडमिंटन पर निबंध कैसे लिखेंगे उसका पूरा विवरण आपके सामने प्रस्तुत करेंगे आप हमारे साथ आर्टिकल पर बने रहे हैं आईए जानते हैं-

प्रस्तावना

बैडमिंटन एक ऐसा खेल है  जिसे कोई भी उम्र का व्यक्ति खेल सकता है और इस खेल के द्वारा आप अपने आप को फिजिकल तौर पर मजबूत कर सकते हैं या एक प्रकार का व्यायाम है  स्कूलों व कॉलेजों में बैडमिंटन को  एक प्रमुख खेल के रूप में शामिल किया गया है ताकि बच्चे इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सके हम आपको बता दे की बैडमिंटन का खेल दो लोगों के बीच खेला जाता है  यह खेल बहुत ही दिलचस्प होता है। जैसे-जैसे खेल में आगे बढ़ते जाते हैं, वैसे वैसे रोमांच काफी हद तक बढ़ जाता है।

 बैडमिंटन खेल का इतिहास क्या है?

बैडमिंटन खेल को 19वीं शताब्दी में भारत में शुरू किया गया था स्केल को भारत में शुरू करने का काम अंग्रेजों के द्वारा किया गया था शुरुआत में बैडमिंटन का खेल लकड़ी के गोला के द्वारा खेला जाता था बाद में इसे शटलकॉक के द्वारा खेले जाने लगा जिसे हम लोग हिंदी में चिड़िया कहते हैं 1887 में ब्रिटिश के द्वारा बैडमिंटन संबंधित कई प्रकार के नियम बनाए गए उन नियमों का पालन प्रत्येक देश को करना पड़ता है.

बैडमिंटन खेल के नियम

 बैडमिंटन खेल को एकल या युगल दोनों तरीके से खेला जा सकता है या आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप इस खेल को कैसे खेलना चाहते हैं उसके नियमों का विवरण हम आपको नीचे दे रहे हैं आईए जानते

  • हमेशा शटल कॉक को ऊपरी तौर पर  समांतर दिशा के सीधी तरफ आपको मारना चाहिए
  •  शटल कॉक पीछे की लाइन से कम से कम 530 मिली मीटर और 90 मीटर से ज्यादा दूरी पर नहीं गिरना चाहिए
  • बैडमिंटन का खेल कुल मिलाकर 21 पॉइंट तक खेला जाता है और एक परी अगर कोई भी खिलाड़ी जीत जाता है तो उसे 21 पॉइंट दिए जाते हैं
  •  बैडमिंटन को सर्व किया जाता है, कमर के नीचे से आपको मानना होगा क्योंकि इसमें शटल कॉक को  बाउंस करने की अनुमति नहीं है
  • यदि बैडमिंटन का खेल 4 लोगों के बीच खेला जाता है तो सर्विंग पर एक   जीत जाता है तो वही खिलाड़ी फिर से सर्व करना जारी रखता है। लेकिन  उसे सर्विस कोड को बदलना होगा ताकि आपके साथ जो भी खिलाड़ी खेल रहा है वह सही खेल खेल सकें

कैसे खेला जाता है बैडमिंटन

mera priya khel nibandh badminton
मेरा प्रिय खेल पर निबंध हिंदी 20 lines | mera priya khel badminton par nibandh

बैडमिंटन को हमेशा दो विरोधी खिलाड़ियों के द्वारा खेला जाता है।  हम आपको बता दे की बैडमिंटन का खेल  एक नेट के माध्यम से कोर्ट को दो भागों में विभाजित करके खेला जाता है किस खेल में एक खिलाड़ी  रैकेट से शटल कॉक को मारते हुए, विरोधी पक्ष के आधे हिस्से में पहुंच कर पॉइंट हासिल करते हैं। यदि शटल कॉक मैदान के बाहर गिर जाती है, तो ऐसे में पॉइंट  केवल एक ही खिलाड़ी को मिलेगा शटलकॉक को चिड़िया के नाम से जाना जाता है 1942 से बैडमिंटन को ओलंपिक में खेला जा रहा है,

जिसमें पुरुषों और महिलाओं के एकल और युगल खेल खेले जाते हैं बैडमिंटन खेल की शुरुआत सबसे पहले सिक्का उछाल के होता है जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि अगर आप सिक्का जी जाते हैं तो आप पहले सर्व करना चाहते हैं या रिसीव करना चाहते हैं।  इसके अलावा खेल कहां खेला जा रहा है उसके बारे में भी जानकारी खिलाड़ियों को दी जाती है और वह किस तरीके से खेल को खेलेंगे उसके बारे में भी आपसे पूछा जाएगा

बैडमिंटन से जुड़ी हुई प्रमुख अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं

  1. बैडमिंटन एशिया परिसंघ
  2. अफ्रीका का बैडमिंटन परिसंघ
  3. बैडमिंटन पेन नेम
  4. बैडमिंटन यूरोप
  5. बैडमिंटन ओसेनिया

भारत के मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी कौन-कौन से हैं?

  • अपर्णा पोपट
  • ज्वाला गुट्टा
  • श्रीकांत किदांबी
  • पीवी सिंधु
  • पुलेला गोपीचंद
  • प्रकाश पादुकोण
  • साइना नेहवाल
  • अश्विनी  पोनप्पा
  • पारुपल्ली कश्यप
  • नंदू नाटक

भारत में बैडमिंटन संबंधित प्रमुख टूर्नामेंट कौन-कौन से  खेले जाते हैं?

S.Noभारत में बैडमिंटन टूर्नामेंट
1प्रीमियर बैडमिंटन लीग
2.रैंकिंग टूर्नामेंट
3अखिल भारतीय अंतर-संस्थागत बैडमिंटन टूर्नामेंट
4सब जूनियर इंडियन नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप
5जूनियर इंडियन नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप
6भारतीय राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप
7सैयद मोदी

मेरे प्रिय खेल बैडमिंटन पर 10 लाइन

  1. बैडमिंटन खेल दुनिया के सभी देशों में खेला जाता है लेकिन इंडोनेशिया का राष्ट्रीय खेल बैडमिंटन है
  2. बैडमिंटन खेल का प्राचीन नाम Battledore है,
  3. बैडमिंटन खेल भारत में अधिकांश लोगों के द्वारा खेला जाता है
  4. बैडमिंटन को सबसे अधिक बच्चे खेलना पसंद करते है।
  5. बैडमिंटन खेलने के लिए दो लोगों की जरूरत पड़ती है
  6.  बैडमिंटन का खेल रैकेट तथा शटलकॉक के द्वारा खेला जाता है।
  7. भारत में बैडमिंटन का स्टेडियम नई दिल्ली में स्थित है
  8. बैडमिंटन खेल सबसे पहले इंग्लैंड मे सन 1873 को खेला गया था
  9. बैडमिंटन खेल आउटडोर खेल होता है,
  10. बैडमिंटन खेल घर की छत पर, मैदान, पार्क या फिर कॉलेज, स्कूल के ग्राऊंड पर भी खेल सकते है।

उपसंहार: उम्मीद करता हूं कि हमारे द्वारा लिखा गया आर्टिकल मेरा प्रिय खेल बैडमिंटन पर निबंध आपको पसंद आया होगा आर्टिकल में हमने सभी चीजों के बारे में जानकारी आपको उपलब्ध करवाई है कि आप किस प्रकार बैडमिंटन खेल सकते हैं उसके बाद भी अगर आपके मन में कोई सवाल है तो हमारे कमेंट सेक्शन में जाकर पूछ सकते हैं उसका उत्तर हम आपको जरूर देंगे तब तक के लिए धन्यवाद और मिलते हैं अगले आर्टिकल में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *