21 December 2024
क्रिकेट मैच में कितने अंपायर होते हैं

क्रिकेट मैच में कितने अंपायर होते हैं?

दोस्तों क्रिकेट तो हम सभी देखते और खेलते हैं, लेकिन क्या आपको ये पता हैं की क्रिकेट मैच में कितने अंपायर होते हैं?, ज्यादातर लोगों को इसके बारे में गलत जानकारी हैं।

इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को पूरी विस्तार से बताने वाला हूं की Cricket Match Me Kitne Umpire Hote Hain

क्रिकेट मैच में कितने अंपायर होते हैं?

हर एक क्रिकेट मैच के दौरान आमतौर पर फील्ड में 2 अंपायर होते हैं, लेकिन क्रिकेट मैच के अलग अलग फॉर्मेट्स में ये नंबर बढ़ते घटते रहते हैं।

Cricket Umpire

आप अगर थोड़ा बहुत भी क्रिकेट के बारे में जानते हैं तो आप क्रिकेट के अलग अलग फॉर्मेट्स के बारे में जरूर जानते होंगे, जैसे की T20, One Day , Test Series आदि।

क्रिकेट मैच में सबसे कम 2 अंपायर होते हैं, और सबसे ज्यादा 4 अंपायर होते हैं।

टेस्ट क्रिकेट मैच में कितने अंपायर होते हैं?

क्रिकेट में टेस्ट मैच के दौरान 4 अंपायर होते हैं, जिनमे से 2 अंपायर फील्ड पर होते हैं, और दो थर्ड अंपायर होते हैं, थर्ड अंपायर का काम होता हैं फील्ड अंपायर को डिसीजन लेने में मदद करना, और अलग अलग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके सही फैसला देना।

इसके अलावा Test Match में 90 ओवर का खेल होता हैं, हो की पांच दिनों तक चलता हैं।

वनडे मैच में कितने अंपायर होते हैं?

वनडे क्रिकेट मैच में आमतौर पर 3 अंपायर होते हैं, जिनमें से 2 अंपायर फील्ड पर मौजूद रहते हैं, और एक थर्ड अंपायर होता हैं।

वनडे मैच 50 ओवर्स का होता हैं, और जैसा का इसके नाम से ही पता चल रहा हैं, ये एक दिन का मैच होता हैं।

T20 मैच में कितने अंपायर होते हैं?

T-20 मैच में भी ज्यादातर 3 अंपायर ही होते हैं, जिनमें से दो अंपायर फील्ड पर मौजूद रहते हैं, और तीसरा अंपायर मॉनिटर रूम में रहता हैं और थर्ड अंपायर का काम करता हैं।

T-20 मैच 20 ओवर्स का होता हैं, और सबसे ज्यादा लोग क्रिकेट के इसी फॉर्मेट के दीवाने हैं और सबसे ज्यादा देखते हैं।

क्रिकेट में अंपायर का क्या काम होता हैं?

हर एक क्रिकेट मैच में अंपायर का होना बेहद जरूरी होता हैं, क्योंकि अंपायर के कारण ही मैच पूरी तरह से ईमानदारी और सही नियमों के साथ संपन्न होता हैं।

मैच में अंपायर का काम होता हैं, कैच आउट, रन आउट, एलबीडब्ल्यू, नो बॉल, वाइड बॉल आदि जैसे फैसले लेना और मैच के दौरान नियम और अनुशासन बनाए रखना।

निष्कर्ष

तो दोस्तों! मैं उम्मीद करता हूं की आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा, जिसमे हमने आपको क्रिकेट मैच में कितने अंपायर होते हैं (cricket mein kitne empire hote hain) से जुड़ी तमाम चीजों के बारे में बताया हैं।

अगर आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर जरूर करें।

भारत के सबसे प्रसिद्ध अंपायर कौन हैं?

वैसे तो भारत में कई सारे दिग्गज अंपायर हैं, लेकिन Nitin Menon उन सारे में से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध और महंगे अंपायर हैं।

क्रिकेट में कितने खिलाड़ी होते हैं?

क्रिकेट में हर एक टीम में 15 खिलाड़ी होते हैं, जिनमें से 11 खिलाड़ी खेलने के लिए और 4 खिलाड़ी एक्स्ट्रा में होते हैं।

क्रिकेट को हिंदी में क्या कहते हैं?

क्रिकेट को हिंदी भाषा में “गोलगट्टम लकड़ पट्टम दे दनादन प्रतियोगिता” कहते हैं।

T20 Cricket में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी कौन हैं?

अभी तक के क्रिकेट के इतिहास में T20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल ने बनाए हैं, और इसी के साथ वो T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *