29 January 2025
duniya ka sabse famous game kaun sa hai

दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल कौन सा हैं?

नमस्ते दोस्तों! स्वागत हैं आपका आज के इस नए ब्लॉग पोस्ट में जिसमे हमलोग बात करेंगे एक बहुत ही ख़ास टॉपिक के ऊपर और वो हैं दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल कौन सा हैं (duniya mein sabse jyada khele jane wala game)?.

ये सवाल आप जिनसे भी पूछेंगे आपको अलग जवाब मिलेंगे क्युकी सभी के लिए उनका लोकप्रिय खेल अलग अलग हैं जिसको वो देखना पसंद करते हैं.

लेकिन आज के इस ब्लॉग पोस्ट में मैं आप लोगो को पूरी दुनिया के सबसे लोकप्रिय खेल (duniya ka sabse lokpriya khel kaun sa hai) की एक लिस्ट देने वाला हूं जिनसे आपको अंदाजा लग जाएगा की दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल कौन सा हैं?

1. फुटबॉल

फुटबॉल

फुटबॉल जिसे सोकर के नाम से भी जाना जाता हैं, पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल की सूची में सबसे पहले स्थान पर हैं.

फुटबॉल तो टीमों के बीच खेला जाता हैं जिसमे हर टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं जिनमे एक गोलकीपर होता हैं जो गेम में बॉल को गोल होने से बचाता हैं.

वाल्टर चौंसी कैंप जो की एक अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर और कोच हैं , इन्हे अमेरिकी फुटबॉल का पिता कहा जाता जाता हैं.

पूरी दुनिया के सबसे पहले फुटबॉल को दूसरी सताब्दी में चीन में खेला गया था और उसके बाद आज जो मॉडर्न फुटबॉल खेले जाते हैं वो सबसे पहले इंग्लैंड में 19वी सताब्दी में खेली गई थी.

फुटबॉल का सबसे प्रसिद्ध कंपटीशन का नाम हैं फीफा जो की हर चार साल में एक बार होता हैं जिसमे 30 से bbi ज्यादा देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेते और इस वर्ल्ड कप को देखने के लिए लाखों लोग आते हैं.

2. क्रिकेट

क्रिकेट
दुनिया में सबसे ज्यादा कौन सा गेम खेला जाता है?

पूरी दुनिया में फुटबॉल के बाद सबसे ज्यादा देखा जाने वाला और लोकप्रिय खेल हैं क्रिकेट , क्रिकेट के फैंस करोड़ों में हैं जो हर मैच देखना पसंद करते हैं, ख़ास अगर सिर्फ इंडिया की करें तो यहां क्रिकेट खेलने और मैच देखने के लिए लोग काफ़ी उत्सुक रहते हैं.

क्रिकेट का मैच सबसे पहले पूरी दुनिया में 16वी सताब्दी में इंग्लैंड में खेली गई थी, इस खेल में हर टीम में 11 खिलाड़ी होते हैं और गेंद और बैट से मैच खेलते हैं.

अभी के समय में क्रिकेट देश में खेला जाता हैं, और हर जगह क्रिकेट मैच लीग्स होते ही रहते हैं.

भारत में सबसे प्रसिद्ध हैं आईपीएल जो की हर साल होता हैं जिसमे हर देश के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं, इसके अलावा क्रिकेट वर्ल्ड कप का भी क्रिकेट के जगत में काफी क्रेज हैं जो हर चार साल में एक बार आता हैं.

3. बैडमिंटन

बैडमिंटन

बैडमिंटन भी दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल की सूची में सामिल हैं जिसका मैच ओलंपिक्स में भी होता हैं.

बैडमिंटन एक रैकेट पर आधारित खेल हैं जिसमे हमे कॉर्क को हिट करना होता हैं और नीचे गिरने से बचाना होता हैं, जिनके कोर्ट में कॉर्क गिरता हैं उसके अपोनेंट को पॉइंट्स मिल जाता हैं.

बैडमिंटन को पूरी दुनिया में सबसे पहली बार 19वीं शताब्दी में बैडमिंटन हाउस में खेला गया था .

बैडमिंटन एक ऐसा आउटडोर खेल हैं जिसमे एक टीम में एक मेंबर भी हो सकते हैं और दो भी.

इस खेल का इजात ब्रिटिशर्स ने ही की था, और यह खेल बहुत हद तक टेनिस से मिलता जुलता हैं.

4. टेनिस

टेनिस

टेनिस भी बैडमिंटन की तरह ही खेला जाता हैं बस इसके नियम और कानून अलग हैं, टेनिस एक रैकेट पर आधारित खेल हैं.

टेनिस में खिलाड़ी रैकेट से रबर बॉल को पास करते हैं खेल खेलते हैं, जिस प्रकार से बैडमिंटन में कॉर्क होता हैं उसी प्रकार टेनिस में रबर की गेंद होती हैं.

टेनिस खेल का इजात भी अंग्रेजो ने ही किया था और पूरी दुनिया में सबसे पहली बार टेनिस 19वी सताब्दी में इंग्लैंड में खेला गया था.

ओलंपिक्स में टेनिस खेल को भी खेला जाता हैं जिसमे पूरी दुनिया के खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं और अपना बेस्ट देते हैं.

टेनिस को देखने और चाहने वालों की संख्या 1 बिलियन से भी ज्यादा हैं.

5. वॉलीबॉल

वॉलीबॉल

पूरी दुनिया में क्रिकेट , फुटबॉल और टेनिस आदि के बाद वॉलीबॉल ही एक ऐसा खेल हैं जो सबसे ज्यादा दुनिया में लोकप्रिय हैं.

वॉलीबॉल के मैच देखने वाले और इस खेल को पसंद करने वाले की संख्या लगभग 1 बिलियन हैं.

वॉलीबॉल और फुटबॉल दिखने में एक जैसे ही लगते है लेकिन फुटबॉल को गेंद को पैर से किक करना होता हैं जबकि वॉलीबॉल में हाथ से बॉल को दूसरे कोर्ट में फेंकना होता हैं.

फुटबॉल में इस्तेमाल किए जाने वाले गेंद के मुकाबले वॉलीबॉल के गेंद हल्का होता हैं क्युकी इससे हाथ से खेला जाता हैं.

वॉलीबॉल को पूरी दुनिया में पहली बार 1895 के दशक में अमेरिका में खेला गया था.

वॉलीबॉल में एक टीम में 6 खिलाड़ी होते हैं.

6. बास्केटबॉल

बास्केटबॉल

दुनिया में सबसे लोकप्रिय खेल की सूची में हमारे पास बास्केटबॉल भी हैं , और इस खेल को भी काफ़ी सारे लोग पसंद करते हैं लेकिन ज्यादतार विदेशी देशों में.

अगर आपने ऋतिक रोशन का कोई मिल गया फिल्म देखा हैं तो आपको यह जरूर पता होगा की बास्केटबॉल क्या होता हैं और कैसे खेला जाता हैं.

जैसा की इसके नाम से ही पता चल रहा हैं बास्केटबॉल में हमे गेंद को एक टोकरी की तरह दिखने वाले घेरे में डालना होता हैं.

बास्केटबॉल में खिलाड़ी को बाकियों से बचते हुए गेंद को उछाल कर कोर्ट के अंतिम छोर में मौजूद एक गोलाकार घेरे में डालना होता हैं , अगर बास्केटबॉल उस घेरे में चला गया तो आपको और आपकी टीम को पॉइंट्स मिल जायेंगे.

बास्केटबॉल के हर टीम में 5 खिलाड़ी होते है.

बास्केटबॉल को पूरी दुनिया में पहली बार सन् 1891 में यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में खेला गया था और अभी के समय में इस खेल का सबसे बड़ा एसोसिएशन हैं फिबा , जिसे इंटरनेशनल बास्केटबॉल फेडरेशन के नाम से जाना जाता हैं और यही इस खेल के नियमों में बदलाव और जुडाव करने के जिम्मेदार होते हैं.

निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हूं की आपको इस ब्लॉग पोस्ट से कुछ न कुछ जरूर सीखने और जानने को मिला होगा जिसमे हमने आपको पूरी विश्व का सबसे लोकप्रिय खेल कौनसा है? (duniya ka sabse famous game kaun sa hai) इसके बारे में बताया हैं और 5 से 6 खेल के नाम और उसके इतिहास के बारे में भी बताया हैं.

अगर आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर शेयर जरूर करें, और हां किसी भी प्रकार के सवाल के जवाब जानने के लिए नीचे कमेंट करें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *