21 December 2024
मीराबाई चानू किस खेल से संबंधित हैं

Mirabai Chanu: मीराबाई चानू किस खेल से संबंधित हैं?

खेल जगत ऐसा हैं जहां आप कम समय में भी बहुत कुछ कर सकते हैं और अपना एवं अपने देश का नाम रौशन कर सकते हैं, और वही किया Mirabai Chanu ने।

बहुत सारे लोग इनके बारे में जानना चाहते हैं, और इंटरनेट पर सर्च करते रहते हैं मीराबाई चानू किस खेल से संबंधित हैं, इनके अलावा भी लोग साइखोम मीराबाई चानू से जुड़े बहुत सारे चीजों को सर्च करते रहते हैं।

इसलिए हमने आपके लिए आज के इस ब्लॉग पोस्ट में Mirabai Chanu Kis Khel Se Sambandhit Hai से लेकर मीराबाई चानू कौन हैं और कहां की हैं, आदि चीजों के बारे में भी बताया हैं।

मीराबाई चानू किस खेल से संबंधित हैं?

मीराबाई चानू एक भारतीय भारोत्तोलन, यानी की Weightlifter हैं। जो अलग प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हैं और वेटलिफ्टिंग करती हैं।

अभी के समय में मीराबाई चानू भारत की सर्वश्रेष्ठ वेटलिफ्टर (भारोत्तोलक) में से एक हैं, ये भी कोविड के दौरान ही प्रसिद्ध हुई जब इन्होंने साल 2021 के एशियाई चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता।

मीराबाई चानू किस खेल से संबंधित हैं
Mirabai Chanu Biography, Records, Medals and Age in Hindi

इससे पहले इन्होंने साल 2000 के ओलंपिक्स में भी रजक पदक जीता था, लेकिन फिर भी इनको उसके बाद भारत में बहुत कम लोग ही जान पाए।

इनको भारत सरकार के द्वारा कई सारे अवार्ड्स और मेडल्स दिए गए हैं, जिनमे मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार और पद्म श्री भी शामिल हैं।

मीराबाई चानू कौन हैं? (Who is Mirabai Chanu in Hindi)

मीराबाई चानू एक भारतीय भारोत्तोलक हैं, जिनका जन्म 8 अगस्त 1994 को मणिपुर के एक गांव में हुआ था। मीराबाई को बचपन से ही भारोत्तोलन करने का शौख चढ़ गया था।

साइखोम मीराबाई चानू सुरुवात से ही कर्णम मल्लेश्वरी के नक्शे कदम पर चलते आई और उन्ही को अपना आइडल मानकर इस वेटलिफ्टिंग के खेल में कदम रखा।

मीराबाई चानू अभी सिर्फ 29 साल ही एक यंग खिलाड़ी हैं, जिन्होंने इतने कम समय में काफ़ी कुछ हासिल कर लिया और अपना एवं अपने देश का गौरव बढ़ाया।

साइखोम मीराबाई चानू की उपलब्धियां (Achievements of Mirabai Chanu in Hindi)

जैसा की मैने आपको बताया मीराबाई चानू ने अपने करियर में काफ़ी कुछ हासिल किया हैं और बहुत सारे अवार्ड्स और पुरस्कार जीते हैं, ये हैं उन सारों की लिस्ट;

  • पहली बार साल 2014 में राष्ट्रमंडल खेल में रजक पदक जीता।
  • विश्व चैंपियनशिप में साल 2017 में स्वर्ण और साल 2022 में रजक पदक जीत चुकी हैं साइखोम मीराबाई चानू।
  • 2018 और 2022 के राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक जीता।
  • एशियाई चैंपियनशिप में साल 2020 में मीराबाई चानू ने कांस्य पदक जीता था।
  • 2020 के ओलंपिक्स में रजक पदक जीतने का किताब इनके नाम हैं।
  • भारत सरकार के द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुकी हैं।
  • 2018 में इनको मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।

इन सब के अलावा इनके नाम कई सारे रिकॉर्ड्स भी हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये था हमारा आज का एक छोटा एवं बेहतरीन ब्लॉग पोस्ट जिसमे हमने आपको बताया की मीराबाई चानू किस खेल से संबंधित हैं? और मीराबाई चानू कौन हैं।

इन सब चीजों के अलावा भी हमने आपको इस आर्टिकल में साइखोम मीराबाई चानू से जुड़ी कई सारी चीजें और बताई हैं, जो आपको एक भारतीय नागरिक के तौर पर मालूम होना चाहिए।

मीराबाई चानू किस राज्य से संबंधित हैं?

मीराबाई चानू भारत के मणिपुर राज्य से संबंधित हैं, क्योंकि 8 अगस्त 1994 को साइखोम मीराबाई चानू का जन्म इसी राज्य के एक गांव में हुआ था।

मीराबाई चानू ने ओलंपिक्स में कौन सा पदक जीता था?

साइखोम मीराबाई चानू ने साल 2020 के ओलंपिक्स में 49 किलो भार उठाकर रजक पदक जीता था, साथ ही कर्णम मल्लेश्वरी के बाद ओलंपिक्स में इस पदक को जीतने वाली मीराबाई चानू दूसरी भारोत्तोलक थी।

मीराबाई चानू कौन सा खेल खेलती हैं?

मीराबाई चानू एक भारतीय भारोत्तोलक (Weightlifter) हैं, और वो वजन उठाने का खेल खेलती हैं। इस खेल में उन्होंने कई सारे पदक और पुरस्कार जीते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *