13 September 2024
Apurvi Chandela Kis Khel Se Sambandhit Hai

अपूर्वी चंदेला किस खेल से संबंधित है?

इंटरनेट पर लोग भारी मात्रा में ओलंपिक्स और अपूर्वी चंदेला के बारे में सर्च करते रहते है, इसलिए आज के इस आर्टिकल में मैं आप लोगों को बताने वाला हूं आखिरकार ये Apurvi Chandela हैं कौन और साथ ही अपूर्वी चंदेला किस खेल से संबंधित हैं?

यह एक ऐसा सवाल हैं, जो बहुत बार परीक्षाओं में भी पूछ लिया जाता हैं, इसलिए आपको इस प्रश्न (Apurvi Chandela Kis Khel Se Sambandhit Hai) का सही उत्तर मालूम होना चाहिए।

अपूर्वी चंदेला किस खेल से संबंधित है?

अपूर्वी सिंह चंदेला एक भारतीय निशानेबाज हैं, और यह राइफल निशानेबाजी (Shooting) खेल से संबंधित हैं।

अपूर्वी चंदेला किस खेल से संबंधित है

Apurvi Chandela 10 मीटर एयर राइफल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती हैं, और इसी के दम पर इन्होंने भारत के लिए गोल्ड मेडल भी जीता हैं।

अपूर्वी चंदेला कौन हैं? (Who is Apurvi Chandela)

अपूर्वी चंदेला एक भारतीय खिलाड़ी (निशानेबाज) हैं, जिनका जन्म 4 जनवरी 1993 में राजस्थान के जयपुर शहर में हुआ था। 

शुरुवात में अपूर्वी एक खेल पत्रकार बनना चाहती थी, लेकिन फिर 2008 के ओलंपिक्स के बाद उनके अंदर एक शूटर(निशानेबाज) बनने की जिज्ञासा जगी और फिर वो इस फील्ड में आ गई।

अपूर्वी चंदेला भारत देश के लिए कॉमनवेल्थ गेम्स, ओलंपिक्स में हिस्सा लेती हैं, इनके नाम का सारे अवार्ड्स और मेडल हैं, साथ ही 2016 में भारत सरकार के द्वारा इनको अर्जुना अवार्ड भी दिया गया था।

अपूर्वी चंदेला की उलब्धियां (Medals of Apurvi Chandela)

अपूर्वी चंदेला साल 2009 से निशानेबाजी खेल में हैं, जिसमे उन्होंने बहुत सारे अवार्ड्स और मेडल्स अपने नाम किया हैं, और वो ये हैं;

  • Women’s 10m Air Rifle Game 2014 में गोल्ड मेडल.
  • ब्रॉन्ज मेडल 2018 में, 10m Air Rifle खेल के लिए।
  • 2019 में गोल्ड मेडल, Women’s 10m Air Rifle Game के लिए।
  • Bronze Medal 2015 में Women’s 10m Air Rifle Game में।
  • 2018 में सिल्वर मेडल।
  • 2016 में भारत सरकार के द्वारा अर्जूना अवार्ड।
  • 10 मीटर एयर राइफल गेम में वर्ल्ड रिकॉर्ड।

ये सारी कुछ मेडल्स और उपलब्धियां हैं , जो अपूर्वी चंदेला ने अपने निशानेबाजी कैरियर में हासिल किया हैं।

निष्कर्ष

तो दोस्तों ये था हमारा आज का एक ता आर्टिकल, जिसमे हमने आपको बताया की Apurvi Chandela Kis Khel Se Sambandhit Hai (अपूर्वी चंदेला किस खेल से संबंधित है), और साथ ही अपूर्वी चंदेला कौन हैं एवं इनकी उपलब्धियां क्या हैं।

अगर आर्टिकल पढ़ने के अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर जरूर करें।

अपूर्वी चंदेला किस खेल में भारत का नेतृत्व करती हैं?

चुकीं, अपूर्वी चंदेला एक भारतीय निशानेबाज हैं, इसलिए वो भारत का निसानेबाजी के खेल में नेतृत्व करती हैं, और करी हैं।

अपूर्वी चंदेला को कौन कौन से पुरस्कार मिले हैं?

Apurvi Chandela को उनके निशानेबाजी के कैरियर में काफ़ी सारे अवार्ड्स और मेडल्स मिले हैं, जिनमे गोल्ड, सिल्वर, ब्रॉन्ज एवं अर्जुमा अवार्ड शामिल हैं।

अपूर्वी चंदेला का जन्म कब और कहां हुआ था?

अपूर्वी चंदेला का जन्म, 4 जनवरी 1993 को राजस्थान के जयपुर में हुआ था, और उनका बचपन का सपना एक खेल पत्रकार बनने का था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *